E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Last Date (Apply Here)

5/5 - (1 vote)

E-Kalyan Jharkhand Scholarship E-Kalyan Scholarship झारखंड सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है। यह ऑनलाइन वेब पोर्टल झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा जारी किया गया है। इस ऑनलाइन Scholarship वेब पोर्टल की मदद से झारखंड में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई में कोई समस्या ना आए इसलिए यह ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल शुरु किया गया है। इस ऑनलाइन स्कॉलरशिप का लाभ Pre Matric (प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों) के छात्रों के साथ-साथ Post Matric (उच्चतर माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम) में पढ़ाई करने वाले छात्र भी इस ऑनलाइन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। जो भी इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते है वो E-Kalyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

E-Kalyan Scholarship 2024

E-Kalyan Scholarship का मुख्य उद्देश्य यह है कि झारखंड में पढ़ रहे वे सभी छात्र जो की किसी कारणवश अपनी पढ़ाई को बीच में ही अधूरा छोड़ देते है या फिर ऐसे छात्र जो घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते है। ऐसे ही छात्रों के लिए झारखंड सरकार तथा कल्याण विभाग द्वारा E-Kalyan Scholarship की शुरुआत की गई। जिससे छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और उनको अपनी आगे की पढ़ाई में कोई भी बाधा न हो।

Organization NameJharkhand Govt Welfare Department
SchemePre-Matric Scholarship & Post-Matric Scholarship
CategoryScholarship
Apply Date10/03/2023
Last Date24/03/2023
Article NameE-Kalyan Jharkhand Scholarship
QualificationPre-Matric/Post-Matric (Inside/Outside)
StateJharkhand
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/
E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2023

महत्त्वपूर्ण बातें

🔸झारखंड राज्य में रहने वाले मूल निवासी छात्र ही इस Scholarship का आवेदन कर सकते हैं।
🔸इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब श्रेणी के उम्मीदवार ही उठा सकते हैं।
🔸अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए Income Certificate 2.5 लाख तक होना चाहिए।
🔸 ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम Income Certificate 2.5 लाख तक होना चाहिए।

Important Documents

🔸मैट्रिक का मार्कशीट (10th Marksheet)
🔸जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
🔸आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
🔸निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
🔸Bonafide Certificate
🔸आधार कार्ड
🔸बैंक पासबुक
🔸रंगीन फोटो

Family Income

E-Kalyan Post Martic Scholarship के लिए पारिवारिक आय सीमा झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और छात्र की श्रेणी के आधार पर भिन्न हो सकती है।

जाति (Caste)आय (Income)
अनुसूचित जाति (SC)₹ 2.5 लाख
अनुसूचित जनजाति (ST)₹ 2.5 लाख
पिछड़ी जाति (OBC)₹ 2.5  लाख

Pre-Matric Scholarship

Class 1 से लेकर Class 10th तक के सभीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाले Scholarship को Pre – Matric Scholarship कहते हैं।

ClassScholarship
Class 1 to Class 5₹1500/-
Class 6 to Class 8₹2500/-
Class 9 to Class 10₹4500/-

Post-Matric Scholarship

High School के बाद दी जाने वाली Scholarship को Post-Matric Scholarship कहते है। Post-Matric Scholarship High School पास कर चुके विद्यार्थियों को दी जाती है जो अपनी फ़ीस देने में असमर्थ हैं।

Course🔸Inter
🔸ITI
🔸Diploma
🔸UG
🔸PG
🔸B. Tech
🔸B. Ed
🔸D. El. Ed

Important Date

Apply Date10/03/2023
Last Date24/03/2023
Documents Upload24/03/2023
Edit DateUpdate Soon
NotificationClick Here

How to Apply E-Kalyan Jharkhand Scholarship

🔸सबसे पहले Candidates E-Kalyan Jharkhand Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
🔸उसके बाद E Kalyan Jharkhand में Registration कर लें तथा user ID और password का Use कर E-Kalyan Jharkhand Scholarship Login कर ले।
🔸फिर Application Form में मांगी गई सभी Important Details को उम्मीदवार ध्यानपूर्वक भर ले।
🔸Application Form को Submit करने से पहले आप भरे गए सभी Details को एक बार फिर से अच्छी तरह Check कर लें।
🔸अब उम्मीदवार Submit Button के दिए गए Option पर Click कर ले।
🔸भविष्य में काम आए इसके लिए उम्मीदवार Application Form का Print Out निकलवा कर अपने पास रख लें।

Important Links

Apply HereClick Here
Official WebsiteClick Here

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Apply Date?

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Apply Date 10/03/2023.

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Last Date?

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Last Date 24/03/2023.

E-Kalyan Jharkhand Scholarship Official Website?

E-Kalyan Jharkhand Scholarship Official Website https://ekalyan.cgg.gov.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *